1. इंसान की त्वचा पर इतने सारे सूक्ष्म जीव रहते हैं जितने इस धरती पर लोग भी नहीं हैं
2. एक इंसान जीवन भर में करीब 250,000 बार जम्हाई लेता है
3. एक सामान्य इंसान अपने जीवन भर में करीब 35 टन खाना खाता है
4. उम्र के साथ पूरे जीवन भर में करीब 900 बार मनुष्य के शरीर की खाल बदल जाती है
5. एक दिन में लगातार 3 घंटे बैठे रहना आपकी जिंदगी के कई साल कम कर देता है
6. औरतें औसतन मर्दों से ज्यादा जीती हैं
7. पूरे जीवन में करीब 6 महीने इंसान शेविंग करने में बिता देता है
8. रोज सुबह घूमने वाले लोग करीब 6 साल ज्यादा जीते हैं
9. एक दिन में 6 घंटे से कम सोना आपकी जिंदगी कम कर देता है
10. एक आदमी बिना खाना खाए करीब 2 महीने जी सकता है लेकिन बिना सोये 11 दिन से ज्यादा जिन्दा नहीं रह सकता
11. अगर सभी लोग खाना खाने से पहले अच्छे से साबुन से हाथ साफ करें तो लाखों लोगों की जिंदगी को हर साल बचाया जा सकता है
12. एक इंसान अपने जीवन के करीब 2 हफ्ते चुम्बन Kiss करने में निकाल देता है
13. इंसान अपनी एक तिहाई जिंदगी सोने में निकाल देता है
1 comments:
Click here for commentsℝ𝕖𝕒𝕝𝕝𝕪